Vandana preyasi biography of christopher
Bihar News: सीनियर महिला आइएएस के बारे में उड़ी ऐसी चर्चा, बिहार सरकार को देना पड़ा जवाब
Bihar News बिहार की एक सीनियर महिला अफसर के बारे में ऐसी अफवाह उड़ा दी गई कि शाम होते होते सरकार को खुद मामला क्लीयर कर देना पड़ा। पूरा मामला एक पत्र को सही तरीके से नहीं समझ पाने के कारण हुआ।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 01 Round up 2022 08:56 AM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar News: बिहार में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा की एक महिला अफसर को लेकर ऐसी चर्चाएं उड़ींं कि सरकार को सफाई देनी पड़ गई। सरकार ने बकायदा प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि यह महिला अफसर फिलहाल कहां हैं। उनके बिहार से बाहर जाने का कारण भी सरकार को बताना पड़ा। इस सीनियर आइएएस अफसर का नाम वंदना प्रेयसी है।
एक खबर ने मचाया बवाल
वंदना प्रेयसी बिहार की कड़क आइएएस अफसर मानी जाती हैं। वे हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। शुक्रवार की दोपहर एक मीडिया संस्थान (जागरण समूह नहीं) ने उनके बारे में ऐसी खबर चला दी कि विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया। भाजपा के नेता सरकार पर कामकाज पर सवाल उठाने लगे और कहने लगे कि महागठबंधन की सरकार में अफसरों का ईमानदारी से काम करना मुश्किल हो गया है।बिहार में तैनात अलग-अलग कैडर के अफसर भी इस अफवाह को सुनकर सोच में पड़ गए। इसके बाद विभाग को सक्रिय होना पड़ा। सरकार की ओर से पूरी स्थिति को साफ कर दिया गया।ये भी पढ़ें, Bihar News: एफआइआर की कापी के लिए थाने में चिरौरी करने की जरूरत नहीं, मोबाइल से कर लें डाउनलोड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।